Hrithik Roshan: top 5 movies
बॉलीवुड के फिट और हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। जिन्हे लोग ग्रीक गॉड के नाम से भी जानते है. साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म से ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कदम रखा था ।यह सुपरहिट फिल्म थी इस फिल्म को सबसे ज्यादा अवॉर्ड मिले थे आजतक उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं।आइये जानते है उनकी 5 सबसे सुपरहिट फिल्मो के बारे में .
कहो ना प्यार है (2000)
वर्ष 2000 में ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की और जो उनके पिता राकेश रोशन` ने बनाई थी। कहो ना प्यार है` में उनके साथ अमीषा पटेल ने भी अपना करियर शुरू किया फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट बन गई और स्टारडम के साथ ऋतिक का करियर शुरू हुआ। यह 2000 की सबसे बड़ी बॉलीवुड की हिट फिल्म बन गई और इस फिल्म ने बॉलीवुड में 102 अवॉर्ड जीते.
लक्ष्य (2004)
२००४ में बनी लक्ष्य फिल्म को फरहान अख्तर ने बनाया था इस फिल्म में हमें अभिनेता रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी जैसे सितारे देखने को मिले रितिक रोशन लेफ्टिनेंट करण शेरगिल की भूमिका में है, जो अपनी टीम का नेतृत्व कर आतंकवादियों पर जीत पाते हैं। यह 1999 के कारगिल युद्ध के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित कहानी है। यह एक सुपरहिट फिल्म हैं.
जोधा अकबर (2008)
जोधा अकबर में मुगल सम्राट जलाल-उद-दीन मुहम्मद अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा बाई के बीच रोमांस की कहानी दिखाई गई है, ऋतिक रोशन ने फिल्म मे अकबर का किरदार अदा किया और जोधा का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया। फिल्म के निर्देशक थे आशुतोष गोवारीकर।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)
ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ और कल्कि केकलां अभिनीत ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ उन लोगों की कहानी है, जो अपने अंदर के डर का सामना करते हैं और जीवन की कठिनाइओं को अपनाने के लिए तैयार हो जाते हैं। ये फिल्म 2011 में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी और इसे ज़ोया अखतर ने निर्देशित किया।
सुपर 30 (2019)
ऋतिक, जिन्होंने ‘सुपर 30’ में गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाया था, आनंद कुमार की जिंदगी, संघर्ष और फर्श पर रहने वालों के अपनी मेहनत के दम पर अर्श पर पहुंचने के ख़्वाब देखने की दास्तान है. ‘सुपर 30 (Super 30)’ में ऋतिक रोशन, पंकज त्रिपाठी ,आदित्य श्रीवास्तव और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे है. इस फिल्म को विकास बहल ने निर्देशित कियायह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई.
Read more: Raid 2: अजय देवगन ने किया ‘रेड 2’ की रिलीज डेट का एलान, फिर बनेंगे इनकम टैक्स ऑफिसर
1 Comment