Dunki Box Office Day 21:
राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म, डंकी 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हमें बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल अभिनीत, दिखाई दिए. शाहरुख खान की फिल्म डंकी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब धीरे-धीरे दम तोड़ रही है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शुरवात काफी अच्छी हुई थी लेकिन अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं डंकी फिल्म का कलेक्शन फीका पड रहा है.
शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है। उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ बॉक्स ऑफिस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी, एक्शन किंग के रूप में शाह रुख को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान-राजकुमार हिरानी की फिल्म का कैसा हाल रहा है, चलिए जानते हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन बीत चुके हैं। हालांकि, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत अब खराब होते हुए दिखाई दे रही है ।डंकी’ के खाते में 21 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 262.75 करोड़ तक पहुंचा है। जिस रफ्तार से डंकी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चल रही है, इस मूवी का 300 करोड़ के क्लब में शामिल होना भी बेहद ही मुश्किल लग रहा है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है। जागरण.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने केवल 1.43 करोड़ की कमाई। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालने तो इसने दुनिया भर में 447.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. सभी को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन फिल्म ‘डंकी’, उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. अगर शाह रुख खान ‘डंकी’ इस स्पीड से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ती है, तो इस फिल्म के लिए 300 करोड़ भी इंडिया में कमाना काफी मुश्किल होगा।
Read also: Shahid Kapoor और कृति सेनन की नयी फिल्म का टाइटल जारी, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’
View this post on Instagram