Bajaj Auto Buyback: 4000 करोड़ के बायबैक एलान, कंपनी ₹10000 शेयर के भाव पर करेगी बायबैक

Bajaj Auto Buyback:

भारत की बड़ी  टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग ऑटो कंपनी बजाज ऑटो ने शेयर बायबैक करने ऐलान किया है. 8 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में इस पर फैसला हो गया है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के बोर्ड ने सोमवार को 4,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक (Share Buyback) को मंजूरी दे दी है.

एक्सचेंज को दी गयी जानकारी के मुताबिक बजाज ऑटो शेयर बायबैक पर यानि शेयर खरीदने पर 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. ये शेयर खऱीद टेंडर रूट के जरिए होगी.

Bajaj Auto

बायबैक के लिए कंपनी प्रति शेयर 10 हजार रुपये देगी 

एक्सचेंज में दी जानकारी के मुताबिक 40 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है. करीब 42% प्रीमियम पर बायबैक को मंजूरी मिली है. आज बजाज ऑटो का शेयर 7105 रुपये के भाव पर बंद हुआ कंपनी 10,000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक करेगी.

इससे पहले जुलाई 2022 में कंपनी ने 4,600 रुपये/ शेयर पर 2,500 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया था. साल 2023 में बजाज ऑटो के शेयर लगभग दोगुने भाव पर पहुंच गए थे. साल 2024 के शुरुआती कुछ दिनों में ही यह लगभग 3 फीसदी बढ़ चुके हैं.

शेयर बायबैक क्या होता है

जब कोई कंपनी अपने ही शेयर को ओपन मार्केट के जरिए शेयरहोल्डर्स से खरीदती है यानी रिपरचेज करती है, तो उसे शेयर बायबैक कहते हैं.

Read more: Adani Hindenburg Case: 15 लाख करोड़ के पार गया मार्केट कैप. तेजी से दौड़े अडानी के शेयर 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Incomet (@theincomet)

Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *