Asus ROG Phone 8 Pro: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 इस पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन

Asus ROG Phone 8 Pro:

 Asus (असूस) कंपनी ने भारत में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.अगर आप गेमिंस स्मार्टफोन के दीवाने है, तो आसुस कंपनी के आरओजी सीरीज के बारे में जरूर जानते होंगे. पिछले कई सालों से गेमिंग स्मार्टफोन की दुनिया में Asus ROG की सीरीज से काफी प्रभावित किया है. इस बार भी आसुस ने इसी सीरीज का नया गेमिंग स्मार्टफोन पेश किया है.

असूस ROG Phone 8 Pro मोबाइल 9 जनवरी 2024 में लॉन्च हुआ है। यह फोन 6.78-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल (FHD+) । आस्पेक्ट रेशियो हैं। फ़ोन में 165Hz वाली अमोलेड डिस्प्ले आती है. डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ हैं। असूस ROG Phone 8 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 इस पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। असूस ROG Phone 8 Pro Qi 1.3 वायरलेस चार्जिंग और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Asus ROG Phone 8 Pro

असूस ROG Phone 8 Pro फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। असूस ROG Phone 8 Pro एक ड्यूल सिम मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। । फोन को Phantom Black और Rebel Grey कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर से प्रोटेक्शन के लिए Ip68 रेटिंग है।

कनेक्टिविटी के लिए असूस ROG Phone 8 Pro में वाई-फाई 802.11 जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और Wi-Fi Direct है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये प्रीमियम गेमिंग फोन अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कई खास फीचर्स के साथ आता है.

Asus ROG Phone 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

  • इस फोन में सैमसंग की फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है.
  • फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन है.
  • स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165Hz
  • आसुस के इस गेमिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया है.
  • फोन में 50MP+13MP+32MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है.
  • सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा.
  • फोन में 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज है.
  • फोन 5500mAh बैटरी और 65W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है

Read also: Moto g34 5G: Motorola ने भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है, देखे इसके Powerful फीचर और स्पेसिफिकेशन 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *