इंडियन सिनेमा डंकी के तुरंत बाद हॉलीवुड स्टार जेसन मोमोआ की फिल्म डीसी की सुपर हीरो फिल्म
एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम.भारत में अपने डब वर्जन के साथ तीन भाषा हिंदी,तमिल और तेलुगु में रिलीज होनी थी
लेकिन अब यह फिल्म केवल अपने अंग्रेजी वर्जन के साथ भारत में रिलीज हो गयी है.
हिंदी डब शो बस इसलिए कैंसिल किए गए हैं ताकि लोग डंकी देखने ज्यादा क्वांटिटी में जा सके.
एक्वामैन की फर्स्ट मूवी इस मूवी से ज्यादा स्टोरी बेस्ड थी एंड ज्यादा ग्रिपिंग थी सो एक्वामैन जो है फर्स्ट पार्ट में अपने भाई
को जहां किंगडम से बाहर करके खुद किंग बनजाता है इस पार्ट में वह अपने ब्रदर को वापस ला रहा है क्योंकि ब्लैक मैन जो है वो अपने पिता के मौत का बदला लेने वापस आ गया है .और इस बार उसके हाथ लग चुका है ब्लैक ट्राइडेंट जिसकी पावर से वो और भी शक्तिशाली हो चुका है सो अब वो उससे कैसे लड़ेगा भाई की मदद कैसे लेगा और उसका भाई उसका सच में साथ देगा या पिछली बार की तरह
दोनों भाइयों में फिर से कुछ ना कुछ गड़बड़ हो जाएगी वो आप इस मूवी में देखोगे हालांकि इस मूवी के विजुअल्स काफी अच्छे एंड फाइट सींस एंड जितना भी एक्शन है वो आपके आंखों को एंटरटेनमेंट का सुख जरूर देगा स्पेशली सेकंड हाफ में एक ऑलमोस्ट 15 से 20 मिनट का का फाइट सीक्वेंस है बहुत अच्छा है.
बट स्टोरी लाइन एज बट स्टोरी लाइन एज यूजुअल बाकी सुपर हीरो मूवीज की तरह ही है एंड काफी ज्यादा प्रेडिक्शन बन जाती है.हां लास्ट तक रुकना जरूरी नहीं एक मिड क्रेडिट सीन है जो किसी काम का नहीं है बट पोस्ट क्रेडिट फर्स्ट क्रेडिट सीन के बाद उठकर चले जाना रुकने की जरूरत नहीं है.
पोस्ट क्रेडिट नहीं है क्योंकि इस फिल्म के बाद डीसीयू टोटली रिबिल्ड होने वाला है.
सो क्रेडिट सीन देकर भी कोई मतलब नहीं बनता एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम देखनी चाहिए.फिल्म की पटकथा में बहुत कुछ खास नहीं है. ओवरऑल इट्स अ गुड वॉच मूवी.खासकर अगर आप ये फिल्म थ्रीडी में देख रहे हैं.
Movie Review : एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम
कलाकार – जेसन मोमोआ,पैट्रिक विल्सन,याह्या अब्दुल-मतीन द्वितीय,रान्डेल पार्क,
डॉल्फ़ लुंडग्रेन,अंबर हर्ड,तेमुएरा मॉरिसन,मार्टिन शॉर्ट,निकोल किडमैन
लेखक – जेम्स वान , डेविड लेसली जॉनसन मैकगोल्डरिक , जैसम ममोआ और थॉमस पा सिबेट
निर्देशक – जेम्स वान
निर्माता – पीटर साफरान , जेम्स वान और रॉब कोवान
रिलीज – 21 दिसंबर 2023
रेटिंग – 3/5