Upcoming top 5 Cars in 2024: भारत में लॉन्च होनेवाली सबसे बेहतरीन 5 कार

Upcoming top 5 Cars in 2024:

भारत में लॉन्च होनेवाली सबसे 5 बेहतरीन कार जिसमें नई एसयूवी और हैचबैक से लेकर कई महत्वपूर्ण लॉन्चिंग देखने को मिलेंगी. इस खबर में हम ऐसी ही 5 नई कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ में नई पीढ़ी के बदलावों के साथ-साथ, कुछ और बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

नई हुंडई क्रेटा

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta अपनी शुरुआती रिलीज़ के बाद से ही SUV सेगमेंट में काफी लोकप्रिय गाड़ी रही है. नई क्रेटा एक नई डिजाइन को सपोर्ट करेगी. जो बड़ी ग्लोबल हुंडई एसयूवी की तरह होगी. जबकि चर्चा में इसका नया पावरट्रेन और इंटीरियर होगा.

उम्मीद की जा रही है, फीचर्स के लिहाज से नई क्रेटा काफी अपडेटेड हो सकती है. इसमें 360 डिग्री सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रीडिजाइन HVAC कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्रेटा फेसलिफ्ट में लेवल 2 ADAS दिया जा सकता है.. नई क्रेटा में मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ ज्यादा दमदार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मिलेगा.

नई मारुति स्विफ्ट

next gen swift

नई स्विफ्ट में जेनरेशन बदलाव किया गया है, जबकि नए फीचर्स और नए इंजन पर ध्यान देते हुए, इसके साथ ही स्टाइल में बदलाव के अलावा, इफिशिएंसी के मामले में भी दो कदम आगे होने की उम्मीद की जा रही है. नई स्विफ्ट ज्यादा प्रैक्टिकल होगी. जिसमें पहले से ज्यादा मॉडर्न केबिन डिज़ाइन भी होगा. जिसे और ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए इसकी स्टाइल में बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा एक नया  3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन फ्यूल इफिशिएंसी को बढ़ाएगा. जबकि इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन बरकरार रहेंगे. नई स्विफ्ट यह नया इंजन पाने वाली पहली मारुति कार होगी.

टाटा कर्व

tata curv

टाटा मोटर्स की अपकमिंग कर्व एसयूवी 2024 के लिए कंपनी का पहला नया मॉडल लॉन्च होगा टाटा कर्व ईवी के रूप में लॉन्च होगी, जिसकी रेंज 400-500 km के बिच होगी. इसके अलावा इसमें कई डिज़ाइन मिलने का इशारा पहले से ही नई नेक्सन ईवी को देखकर समझा जा सकत है. कर्व एक बड़ी एसयूवी कूपे है, यह अपनी तरह की पहली एसयूवी कूप होगी. कार इंटीरियर की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई सारे इंटीरियर फीचर मिल सकते हैं.

महिंद्रा थार 5-डोर

new thar 5 doors

तगड़े बिल्ड क्वालिटी और पावरफुल इंजन से लैस आखिकार 5-डोर वाली थार 2024 में आ रही है, लेकिन यह केवल एक्स्ट्रा डोर के साथ ही नहीं आएगी. बड़ी थार मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम होगी. थार 5-डोर ज्यादा शानदार होगी और इसमें ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ एक अलग स्टाइल होगी. 5-डोर ज्यादा प्राक्टिकल होगी, जो फैमिली को अपनी और आकर्षित करने का काम करेगी. जबकि इंजन विकल्प वही रहेंगे. हालांकि 3-डोर वेरिएंट की कीमत में जादा कीमत की उम्मीद है.

एमजी ईएचएस

MG eHS

MG eHS एक प्रीमियम मिडसाइज़ एसयूवी है जो प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ आनेवाली है. इंजन की बात करे तो इसमें ईएसएच इलेक्ट्रिक के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है.  इसमें प्रीमियम फीचर्स आनेवाले है जैसे की एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीड स्पीकर 3डी साउंड सिस्टम, ऑटो हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर और ड्यूल जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं.

Read also:Ather 450 Apex launched: 1.89 लाख का अबतक का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसके फीचर्स 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *