Upcoming IPOs 2024:
प्राइमरी मार्केट में साल 2023 में IPO की धूम रही और Tata Tech से लेकर Ireda तक तमाम कई बड़ी कंपनियों ने अपने ipo लॉन्च कर निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई. इस साल भी IPO Market में धमाल मचने के लिया पूरी तैयार है. मार्केट की तरह IPO बाजार में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा. प्राइमरी मार्केट के लिहाज से साल 2024 भी धमाकेदार रहने का अनुमान है. इस साल 2023 के मुकाबले ज्यादा इश्यू खुलेंगे. इसमें OYO, OLA, Swiggy समेत अन्य नाम शामिल हैं, जोकि करीब 60,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च करेंगे.
2024 में आएगी IPO का बूम
साल 2024 में प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त एक्शन रहने वाला है. इस साल 2024 में आईपीओ के जरिए करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है, जोकि पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. बता दें कि 2023 में 49000 करोड़ रुपए IPO से रुपये जुटाए थे इस साल खुलने वाले IPOs की औसत साइज 2000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, जोकि 2023 के 850 करोड़ रुपए के एवरेज IPO साइज से दोगुना है.
इस साल मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) के पास करीब 80 कंपनियों ने अपने आईपीओ को लेकर दस्तावेज या DRHP दाखिल किए थे 2024 में खुलने वाले IPO में ज्यादातर को मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी भी मिल गई है. सेबी ने 2024 के लिए कॉरपोरेट्स को अब तक IPO के जरिए 27 कंपनियों को इश्यू पेश करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से IPO की मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत 27 कंपनियां मिलकर 29000 करोड़ रुपए जुटाएंगी.
2024 के लिए बड़े IPOs
कंपनी IPO साइज (₹ करोड़, अनुमानित) |
FirstCry 1816 ₹ करोड़ |
Swiggy 8,300 ₹ करोड़ |
Ola Electric 5500 ₹ करोड़ |
Oyo IPO 8430 ₹ करोड़ |
Portea Medical 1000 ₹ करोड़ |
read also: Bajaj Auto Buyback: 4000 करोड़ के बायबैक एलान, कंपनी ₹10000 शेयर के भाव पर करेगी बायबैक
1 Comment