Tata Punch Ev: 21000 रुपये देकर बुकिंग आज से शुरू, जानिए इस EV के बैटरी पैक, रेंज और फीचर्स के बारे में

Tata Punch Ev:

भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में एक और इलेक्ट्रिक कार जुड़ गई है. टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अपनी नयी टाटा पंच ईवी. टाटा पंच एक कॉम्पैक्ट माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी है .अब ये कार भारत में लॉन्च हो चुकी है. आइये जानते है  इस EV के बैटरी पैक, रेंज और फीचर के बारे में.

टाटा मोटर्स ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कारों के लिए acti.ev नाम से नया आर्किटेक्चर लॉन्च किया है. Punch EV को इस प्लेटफॉर्म पर बनी पहली इलेक्ट्रिक कार है. टाटा पंच ईवी की आज 5 जनवरी 2024 से बुकिंग शुरू कर दी है और आप भी 21000 रुपये टोकन अमांउंट देकर टाटा की इस नई माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक करा सकते हैं. बुकिंग के लिए डीलरशिप और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते है.

Tata Punch Ev

Electric Punch के फीचर्स:

  • हरमन का 17.78 cm इंफोटेनमेंट
  • एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले
  • ऑटो फोल्ड ORVM
  • डिजिटल कॉकपिट
  • 360º कैमरा सराउंड व्यू मिरर
  • ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर
  • वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स
  • वायरलेस स्मार्ट फोन चार्जर
  • LED हेडलैंप
  • स्मार्ट डिजिटल DRLs
  • 6 एयरबैग्स
  • क्रूज कंट्रोल

Electric Punch बैटरी और रेंज:

टाटा के नए acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनी कारें कई बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ आएगी जो अलग अलग रेंज साथ होगी इस प्लेटफॉर्म बेस्ड गाड़ियों की सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 300 किलोमीटर से लेकर 600 किलोमीटर तक तक जा सकती है  ये प्लेटफॉर्म एसी चार्जिंग के लिए 7.2kW से 11kW तक के ऑन बोर्ड चार्जर सपोर्ट कर सकता है. वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग के लिए ये 150kW के चार्जर को सपोर्ट करता है खास बात यह है कि इसमें महज 10 मिनट के चार्ज में में 100 km रेंज हासिल कर सकती है.

Electric Punch सेफ्टी:

पंच को भी ग्लोबल एनसीएपी कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.  पंच ev को ADAS level 2 सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स है.

Read also: 5.62 लाख रुपये की Kawasaki Eliminator 500: भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TATA.ev (@tata.evofficial)

Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *