Poco X6 Series launch date specifications & price in india:
भारत में पोको एक्स 6 सीरीज का भारत में अनावरण करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह स्मार्टफोन पिछले कुछ समय में कई लीक और अफवाहों के जरिए लीक हो चुका है। अब यह फ़ोन भारत में पूरी तरहसे लॉन्च होने क लिए तयार है. इस फोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5k के रिज़ॉल्यूशन और 120Hz की सुपर-स्मूथ रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है.
Poco x6 series Specifications
पोको का नया 5g स्मार्टफोन Poco X6 Series के स्पेसिफिकेशन बारे में बात करे तो इस फोन में एंड्राइड 13 के साथ MediaTek Dimensity 8300 इस
पावरफुल प्रोसेसर के साथ उतरा जायेगा. इस फोन में और भी कही फीचर है जो निचे बताये गए है .
Poco x6 series display:
पोको के आनेवाले नए 5g स्मार्टफोन Poco X6 Series मे जबरदस्त डिस्प्ले मिलनेवाला है इस फोन में 6.67-इंच 1220 x 2712 pixels AMOLED डिस्प्ले 1.5k के रिज़ॉल्यूशन और 120Hz की सुपर-स्मूथ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलने वाला है.
Poco x6 series camera:
Poco X6 Series के कैमरा की बात करे तो इस फोन मे ट्रिप्पले कैमरा सेटअप मिलने वाला है . जिसमे प्राइमरी कैमरा 200 मेगा पिक्सेल का है 8 mp का अल्ट्रा वाइड और 2mp का मैक्रो कैमरा है और आगे सेल्फी क लिए 16mp का कैमरा दिया है .
Poco x6 series battery:
Poco X6 Series मे बैटरी लाइफ अच्छी मिले वाली है. इस फोन मे 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 67W Fast charging को सपोर्ट करेगी. इस के साथ चार्जिंग के लिए USB type-c पोर्ट मिलनेवाला है. इस फोन को 100% चार्ज होने मे 25 मिनट का समय लगेगा.
READ ALSO: vivo x100 price in india: जबरदस्त कैमरा और प्रोसेसर के साथ लॉन्च होनेवाला है. देखे फीचर्स
READ ALSO: Redmi Note 13 Pro 5G Launch date in india: जबरदस्त फीचर के साथ होगा लॉन्च Redmi Note13, देखे फीचर
Poco x6 series price and launch date in india:
Poco X6 Series प्राइस 24,999 रूपये से शुरू होती है. यह फोन भारत मे 11 जनवरी 2024 को लॉन्च हो सकता है.
1 Comment