IND vs AFG Series में रोहित शर्मा के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, जानिए कब और कहां देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?

 IND vs AFG Series:

अफगानिस्तान की टीम टी20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आ गयी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने ही घर में ही अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

इसके बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इसके बाद बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. भारत को अभी तक अफगानिस्तान ने टी20 मुकाबले में हराया नहीं है । रोहित शर्मा की टीम बड़ी दावेदार है लेकिन अफगानिस्तान उलटफेर करने की क्षमता रखता है.

रोहित के पास 4 हजार रन बनाने का मौका

रोहित शर्मा

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाणेजाने वाले रोहित शर्मा के पास टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन बनाने का सुनेहरा मौका है. अगर उन्होंने ऐसा किया तो वो कोहली के बाद 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. रोहित ने अब तक 148 मैचों में 31.32 के औसत से 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 139.24 का रहा. रोहित 4 हजार पुरे होने के लिए सिर्फ 147 रन दुर है.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर),  जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल,  शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और गुलबदीन नायब ।

कहां देखें लाइव मैच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगाा और इसके साथ ही मैच की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी ऐप पर फ्री मैच में का लुफ्त उठा सकते हैं.

Read also: CSK Team IPL 2024: नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 25 खिलाड़ियों की पूरी सूची. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *