Site icon खोजखबर365.com

IND vs AFG 1st T20: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले टी20 का हिस्सा नहीं होंगे, जानिए अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित 11 की टीम

IND vs AFG 1st T20:

टी20 सीरीज से की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए झटका दरअसल, स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले टी20 का हिस्सा नहीं होंगे. 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत की टी20 टीम में वापसी करने वाले कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 नहीं खेलेंगे. इसकी जानकारी राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. हालांकि, कोहली दूसरे और तीसरे टी20 में उपलब्ध रहेंगे.

आखिर यह स्टार बल्लेबाज क्यों नहीं खेल रहा है सभी यह जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका जवाब दे देंगे.

दरअसल, विराट कोहली ने ‘पारिवारिक कारणों’ से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से अपना नाम वापस ले लिया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसका खुलासा किया. कोहली और कप्तान रोहित शर्मा दोनों 2022 टी20 विश्वकप के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेले थे.

जल्द ही 2024 का टी20 विश्वकप आ रहा है. विश्वकप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप के लिए टीमकॉम्बिनेशन बनाने का यह आखिरी मौका है. हालांकि, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारन इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिट होने के बाद उनका 2024 टी20 विश्वकप खेलना तय है.

मोहाली में खेला जाएगा पहला टी20 

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

Read also: IND vs AFG Series में रोहित शर्मा के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, जानिए कब और कहां देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग? 

Exit mobile version