अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से ऊपर चले गए गौतम अडाणी (Gautam Adani)
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के चेयरपर्सन गौतम अडाणी एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ऐसा इस लिए हुआ क्युकी बिते कुछ दिनों से गौतम अडाणी ने शेयरों में आई तेजी के कारण वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है, वहीं अंबानी एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर हैं. दिलचस्प बात है कि 4 जनवरी को अडानी इस लिस्ट में 14वें नंबर पर थे. 24 घंटे में हुई जबरदस्त कमाई के चलते ही वो 12 पोजिशन पर पहुंच गए हैं ।
गौतम अडाणी की नेटवर्थ बढ़कर इस साल 13 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.08 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 97.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.12 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 665 मिलियन यानी करीब 5 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 97 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.07 लाख करोड़ रुपए पर है।
हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर शेयर की हेरफेर और अकाउंटिंग में हेरफेर जैसे कई आरोप लगाए गए थे । अदाणी ग्रुप ने इस सभी आरोपों को गलत ठहराया है। इन आरोपों के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद फिरसे शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसी वजहसे गौतम अडाणी की नेटवर्थ बढ़कर 13 बिलियन डॉलर पर पोहोच गयी इस तरह अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
Read also: Adani Hindenburg Case: 15 लाख करोड़ के पार गया मार्केट कैप. तेजी से दौड़े अडानी के शेयर