Dunki Box Office Collection Day 19:
राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म, डंकी 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हमें बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल अभिनीत, दिखाई दिए. शाह रुख खान की फिल्म डंकी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस धीमा होते हुए दिखाई दे रहा है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शुरवात काफी अच्छी हुई थी लेकिन अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं डंकी फिल्म का कलेक्शन गिर रहा है.
शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है। उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ बॉक्स ऑफिस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी , एक्शन किंग के रूप में शाह रुख को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान-राजकुमार हिरानी की फिल्म का कैसा हाल रहा है, चलिए जानते हैं राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 19 दिन बीत चुके हैं। हालांकि, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत अब खराब होते हुए दिखाई दे रही है ।
आंकड़ें– रविवार को लगभग 4.25 करोड़ का बिजनेस करने वाली फिल्म का कलेक्शन वर्किंग डे सोमवार को 19वें दिन काफी गिर गया। जागरण.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने सोमवार को महज 1.9 करोड़ रुपए ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालने तो इसने दुनिया भर में 444.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. सभी को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन फिल्म ‘डंकी’, ‘जवान’ और ‘पठान’ फिल्म के मुकाबले उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है . अगर शाह रुख खान ‘डंकी’ इस स्पीड से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ती है, तो इस फिल्म के लिए 300 करोड़ भी इंडिया में कमाना काफी मुश्किल होगा।
Read also: Captain Miller Trailer: एक्शन से भरपूर धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
Read also: Raid 2: अजय देवगन ने किया ‘रेड 2’ की रिलीज डेट का एलान, फिर बनेंगे इनकम टैक्स ऑफिसर