David Warner announces ODI retirement: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है

David Warner retirement

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले ही दिन एक बड़ा एलान कर दिया अपने आखिरी टेस्ट मैच से चंद घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने करियर का बड़ा फैसला लेते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं. लेकिन जरूरत पड़ने पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे। डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला पहले ही कर चुके थे. सिडनी में तीन जनवरी से शुरू हो रहा पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच है.

David Warner Announces Retirement

डेविड वॉर्नर ने कहा ‘मैं निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. यह कुछ ऐसा था, जो मैंने वर्ल्ड कप के दौरान ही सोच लिया था. आज मैंने फैसला कर लिया कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट को भी अलविदा कहने का वक्त आ गया है. इस फैसले  के बाद मुझे दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने का मौका रहेगा. वैसे मैं जानता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी जल्दी ही है. अगर मैं आने वाले दो साल में अच्छा क्रिकेट खेलता रहा और ऑस्ट्रेलिया को मेरी जरूरत रही तो मैं उपलब्ध रहूंगा.’

डेविड वॉर्नर के वनडे और टेस्ट आंकड़े

वनडे क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के नाम 6932 रन दर्ज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं. वनडे क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 45.30 और स्ट्राइक रेट 97.26 रहा है. वह इस फॉर्मेट में 22 शतक जमा चुके हैं. वह दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके खाते में और ज्यादा रन हैं. वॉर्नर ने 111 टेस्ट मैचों में 44.58 की औसत से 8695 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 26 शतक जड़े है.

Read also:CSK Team IPL 2024: नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 25 खिलाड़ियों की पूरी सूची. 

Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *