Adani Hindenburg Case: 15 लाख करोड़ के पार गया मार्केट कैप. तेजी से दौड़े अडानी के शेयर

Adani Hindenburg Case:

देश के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी के लिए पिछले साल किसी बुरे सपने से कम नहीं था। 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट ने पुरे अडानी साम्राज्य को हिला कर रख दिया था अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने से पहले ग्रुप के शेयर तेजी से बढ़ रहे थे। भारत में अडानी अमीरों की लिस्ट में भारत में नंबर पर पहुंच गए थे। लेकिन जैसे ही हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आयी उस रिपोर्ट ने सबकुछ पलट दिया। अडानी ग्रुप का मार्केट कैप आधा रह गया और अडानी अमीरों की लिस्ट में भारत में 1 नंबर और दुनिया में 3 से नंबर से सीधा 25 नंबर पैर चले गए थे. मगर नया साल अडानी के लिए खुशियां लेकर आया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी है, शेयर रॉकेट की स्पीड से भाग रहे है, ग्रुप का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है .

सुप्रीम कोर्ट ने आज अडानी-हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट ने सेबी की जांच में दखल देने से नकार देते हुए अडानी ग्रुप को राहत दी है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले को एसआईटी को सौंपने का कोई आधार नहीं है क्योंकि सेबी अपने आप में सक्षम एजेंसी है। कोर्ट ने सेबी को तीन महीने के भीतर जांच पूरी करने को कहा है।

Gautam Adani

अडानी-हिंडनबर्ग रिसर्च मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही अडानी ग्रुप के शेयर तेजी से बढ़ रहे है। अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी से उछाल आया है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में सबसे ज्यादा 10% उछाल आई है जबकि अडानी टोटल गैस में 7% और एनडीटीवी में 5% ,अडानी ग्रीन एनर्जी 5%, अडानी विल्मर 4.5%, अडानी एंटरप्राइजेज 6% और अडानी पावर शेयर में 5% तेजी आई है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आनेसे पहले अडानी फोर्बेस (forbes) लिस्ट में तीसरे स्थान पैर थे  और जैसे ही रिपोर्ट आयी उसके बाद कुछ ही दिनो मे अडानी 25 वे नंबर पर चले गए .अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अडानी फिरसे 16 वे नंबर पर आ गए और जल्द ही फिरसे टॉप 10 में अपने जगह बनाएंगे.

 

Read also: Gautam adani India’s richest Man: भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, इस कारोबारी को छोड़ा पीछे 

Related Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *