Site icon खोजखबर365.com

Adani Group: एयरपोर्ट कारोबार के IPO से फिर करेंगे अडानी लोगों को मालामाल

Adani Group IPO:

आईपीओ के जरिए कमाई करने के लिए निवेशकों को एक बड़ा मौका मिलने वाला है  दरअसल, गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड का IPO आने वाला है। अगर आप शेयर मार्केट में रूचि रखते है तो यह आईपीओ आप के लिये एक बड़ा मौका हो सकता है। इस बात की जानकारी गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत ने दी है, जो अडानी समूह के एयरपोर्ट बिजनेस को देखते हैं। अभी एयरपोर्ट का कारोबार अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के अधीन है। हैदराबाद में एक कार्यक्रम के मौके पर बोलते हुए जीत अडानी ने कहा कि – हमारे सामने कुछ टारगेट है, उसे पार करने के बाद जल्द ही एयरपोर्ट के कारोबार को लिस्ट किया जाएगा।

नवी मुंबई एयरपोर्ट

जीत अडानी ने कहा नवी मुंबई एयरपोर्ट का निर्माण का काम दिसंबर तक पूरा होगा। उन्होंने कहा कि अडानी समूह द्वारा संचालित सभी एयरपोर्ट में अभी विस्तार हो रहा है। जिनके पूरा होने में कुछ समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि अडानी एयरपोर्ट ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022-मार्च 2023) और इस वर्ष के दौरान 8 लाख यात्रियों को संभाला है. जीत अडानी ने कहा कि जब हम किसी बिजनेस में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाते हैं तभी उस कंपनी की लिस्टिंग करते हैं।

ये एयरपोर्ट अडानी के पास हैं

अडानी एयरपोर्ट्स मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट चलाता है और साथ ही नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास कर रही है कंपनी अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में एयरपोर्ट भी चलाता है।

Read also: top 5 Upcoming IPOs 2024: निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई होगी इन IPOs में 

Exit mobile version