India vs South Africa 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका की पारी 55 रन पर ढेर. सिराज के आगे नहीं चला कोई बल्लेबाज

India vs South Africa 2nd Test Score: 

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी लेकिन मेजबान टीम ज्यादा कुछ नहीं कर पायी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी लंच से पहले 55 रन पर सिमट गई वह सिर्फ 23.2 खेल पायी है । तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त 6 विकेट्स लिए उन्होंने 9 ओवर में 15 रन ओवर ही दिए, इसी के साथ का इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका का शर्मसार रिकॉर्ड माना जा रहा है. जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए काइल वेरिन ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाये। इस टेस्ट मैच में इंडिया के गेंदबाजोने आग उगलते हुए शानदार गेंदबाजी की है.

India vs South Africa 2nd Test

 

साउथ अफ्रीका को पहला झटका सिराज ने एडन मार्क्रम (2) को आउट करके दिया। उसके बाद डीन एल्गर (4) को बोल्ड कर उन्हें भी पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने ट्रिस्टन स्टब्स (3) को आउट किया। सिराज ने टोनी जॉर्जी (2) को पवेलियन भेजा। सिराज ने 16वें ओवर में दो विकेट लेकर पांच विकेट पुरे किये सिराज ने डेविड (12) और मार्को (0) को आउट किया। सिराज ने अपने नौवें ओवर में काइल वेरेयन को आउट करके 6 विकेट हासिल किये । मुकेश ने केशव महाराज (3) और कगिसो रबाडा (5) पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने नंद्रे बर्गर (4) को आउट किया। कगिसो रबाडा आउठ होने वाले आखिरी प्लेयर है.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Raed more :India vs South Africa 2nd Test : भारत के पास टेस्ट में सीरीज बराबर करने का मौका. देखे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *