Site icon खोजखबर365.com

2024 Husqvarna 401: जल्द ही भारत में लॉन्च होगी Husqvarna की दमदार और स्टाइलिश बाइक्स, जानिए इसके फीचर

2024 Husqvarna 401

स्वीडन के मोटरसाइकल ब्रैंड Husqvarna ने अपनी बाइक Husqvarna 401 को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है .आपको बता दें कि Husqvarna मोटरसाइकिलों का उत्पादन भारत की कंपनी Bajaj Auto के फेसेलिटी में किया जाता है।

2024 Husqvarna Vitpilen 401 और  Svartpilen 401

Vitpilen कैफे रेसर-स्टाइल, जबकि Svartpilen स्क्रैम्बलर बाइक है. आप को बता दे की हुस्क्वर्ना ब्रांड KTM Motorcycle की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. 2024 Husqvarna Vitpilen 401 और Svartpilen 401 की स्टाइल उनके KTM मोटरसाइकिल से पूरी तरह से अलग है, नई हुस्क्वर्ना 401 मोटरसाइकिल की कीमतें केटीएम 390 ड्यूक जितनी ही होने का अनुमान है. आपको बता दें कि केटीएम 390 ड्यूक की एक्सशोरूम कीमत रु 2.95 लाख है.

Husqvarna 401

आनेवाले  हुस्क्वर्ना 401 ट्विन्स के अंदर केटीएम 390 ड्यूक से लिया गया 373.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन लगाया जाएगा जो 43 बीएचपी पावर और 37 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.  इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. विटपिलेन 401 आकर्षक दिखने वाली कैफे रेसर होगी, वहीं स्वार्टपिलेन 401 अर्बन स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल होगी. स्वार्टपिलेन 401 वायर-स्पोक व्हील्स, ज़्यादा सस्पेंशन ट्रैवल और बेहतर इलैक्ट्रॉनिक्स के चलते हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त होगी. विटपिलेन 401 के साथ वायर स्पोक व्हील्स दिए जायेंगे.

Husqvarna 401

दोनों बाइक्स को शानदार और जबरदस्त स्टाइल दी गई है जिससे सैगमेंट में ये दोनों मोटरसाइकिल अपनी अलग ही जगह बनाएंगी. अनुमान है कि  हुस्क्वर्ना 401 मॉडल्स और हुस्क्वर्ना 250 मॉडल्स की डिज़ाइन लगभग समान ही होगी. दोनों मोटरसाइकिल के साथ राउंड शेप हैडलैंप, अलग-अलग किस्म के हैंडल और अलग अर्गोनॉमिक्स दिए जाएंगे, लेकिन बाइक के साथ लगभग एक जैसे फीचर्स कंपनी दे सकती है. इस साल हुस्क्वर्ना 401 ट्विन्स को मामूली बदलाव दिए गए हैं जिनमें पिछले हिस्से की 40 मिमी लंबी सब-फ्रेम, दूसरी डिज़ाइन की ग्रैब रेल्स और सीट के साथ नए रंग शामिल हैं. भारत में इन बाइक्स के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए जाएंगे.

Read also: 5.62 लाख रुपये की Kawasaki Eliminator 500: भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स 

Exit mobile version